पुष्पलेश द्विवेदी सिंगरौली/ चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश में नशे के सौदागरों पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सिंगरौली पुलिस ने शराब के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 452 विदेशी शराब की पेटियां जब्त की है. वहीं इंदौर पुलिस ने भोपाल से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सिंगरौली एसपी मनीष खत्री बताया कि सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-39 पर सीधी की तरफ से एक ट्रक में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है. झोंको चौकी के पास ट्रक रोका गया और ड्राइवर अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए. जांच में पता चला कि परमिट की वैधता एक दिन पहले ही समाप्त हो चुकी थी. इसके अलावा ट्रांजिट परमिट में दर्ज शराब और ट्रक में लदी शराब अलग-अलग पाई गई. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जब्त शराब और ट्रक की कुल कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है.
नशीली दवाइयों को लेकर डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों जीतू यादव को पकड़ा गया था. जिसके पास से अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद की गई थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने भोपाल में एक गोदाम में दबिश दी. जहां से 12 कार्टून में अल्प्राजोलम की टैबलेट, 40 कार्टून में कोडीन सिरप की 5240 बोतल जब्त गई है. इस मामले में अमर सिंह निवासी सतना, अमन रावत निवासी भोपाल और आकाश जैन निवासी भोपाल को पकड़ा गया है और वह भोपाल से ही नशीली दावों को विभिन्न जिलों में भेजने का काम करते थे.
सुबह 9:00 बजे से पहले और रात को 9:00 बजे के बाद ही गोदाम से नशीली दावों की तस्करी की जाती थी. बताया गया कि ब्लैक मार्केट में इन दवाइयों की कीमत 1 करोड़ के आसपास है. अल्प्राजोलम टेबलेट 9 लाख 30 हजार है. जबकि 5 हजार 240 नग कोडीन सिरप है. इतनी भारी मात्रा में इनके पास दवा कैसे आई और इसकी सप्लाई चैन क्या है? इसको लेकर क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें