पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। इसी बीच, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे कांग्रेस के युवा नेता संजय नेताम ने शनिवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उमेश डोंगरे ने भी क्षेत्र क्रमांक 9 से अपना पर्चा भरा।

बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में रैली निकाली, जिसमें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भवसिंह साहू, युगल पांडेय, नीरज ठाकुर और तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर जैसे बड़े नेता मौजूद रहे। इनकी उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि नामांकन भरने वाले उम्मीदवार कांग्रेस के ही अधिकृत प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक आधिकारिक सूची जारी नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र क्रमांक 1 से होमा देवी सांग, 2 से मालती साहू, 3 से आनंद मतावले, 4 से प्रकाश साहू और योगेश साहू, 5 से रजनी चौरे, 6 से सुरेखा नागेश, 7 से संजय नेताम, 8 से सरस्वती नेताम, 9 से उमेश डोंगरे, 10 से छाया देवी नेताम, 11 से राजकुमार प्रधान और धनसिंह मरकाम के नाम उच्च नेतृत्व को भेजे गए हैं। लेकिन, पार्टी के ही कुछ नेताओं ने इस सूची पर आपत्ति जताई है, जिससे अधिकृत घोषणा रुकी हुई है।

क्या भाजपा को मिल सकता है फायदा ?

गौरतलब है कि अगर कांग्रेस जल्द ही अधिकृत सूची जारी नहीं करती है, तो अन्य दावेदार भी चुनावी मैदान में बने रह सकते हैं, जिससे कांग्रेस के ही वोट कटने की आशंका बढ़ जाएगी। इससे भाजपा को सीधा फायदा मिल सकता है। पार्टी ने भले ही चुनाव परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवार को कांग्रेस का प्रत्याशी बताने की योजना बनाई हो, लेकिन समय पर सूची जारी नहीं हुई तो पार्टी के मजबूत दावेदार भी अंदरूनी कलह के कारण हार सकते हैं।

निर्णय आला कमान के हवाले – जिला अध्यक्ष भवसिंह साहू

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भवसिंह साहू ने इस संबंध में कहा कि “सभी संभावित प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनाकर सूची आलाकमान को भेज दी गई है। अब निर्णय लेना शीर्ष नेतृत्व के हाथ में है।” उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति से सभी नेताओं को अवगत करा दिया गया है और जो भी निर्णय होगा, वह सभी को मान्य रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H