सुल्तानपुर. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार 2 कारों के बीच भिड़ंत हुई है. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारी पंडिताई तुम्हारे @#$% में डाल दूंगा’, भाजपा नेता रिंकू सिंह ने डॉक्टर से किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

बता दें कि पूरी घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घटी है. जहां एक कार लखनऊ से गाजीपुर जा रही थी. इसी दौरान आगे चल रही एक कार को जोरदार ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दशरथ सिंह और लल्लन सिंह नाम के 2 शख्स की मौत हो गई है. दोनों बिहार के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- देवर की जल रही थी चिता, तभी भाभी की मौत की आई खबर, सुनते ही लोगों का मुंह को आ गया कलेजा, जानिए कैसे गई दोनों की जान

वहीं घटना में संजय सिंह और सोनू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पाएगा.