Wriddhiman Saha Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने आज पंजाब के खिलाफ बंगाल के लिए अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। इसी के साथ उनके 18 साल के क्रिकेट करियर का भी अंत हो गया। साहा के रिटायरमेंट के बाद मैदान पर उनका साथ देने वाले खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्हें विदाई दी।

बता दें कि साहा ने पिछले साल ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ये रणजी सीजन उनका आखिरी होगा। आज पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन बंगाल के अपने साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला। हालांकि, अपने आखिरी रणजी मैच में साहा खाता खोले बगैर आउट हो गए, लेकिन उनकी टीम बंगाल ने पंजाब को एक पारी और 13 रनों से हराकर उनके लिए इस मैच को यादगार बना दिया। मैच के बाद उनके साथियों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया।

रिटायरमेंट पर भावुक हुए ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू किए 28 साल हो गए हैं (1997 से)। पिछले 28 सालों से अपने देश, राज्य, जिले, क्लबों, विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान रहा है। अब, मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी मेरे पास है वह सब क्रिकेट के कारण ही है। उतार-चढ़ाव से भरी एक अद्भुत यात्रा, कुछ यादगार पुरस्कार, कुछ सुखद पलों ने मुझे उत्तरोत्तर इंसान बना दिया। सभी चीजें अंततः समाप्त होनी चाहिए, इसी कारण से मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब मैं अपनी बाकी जिंदगी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताऊंगा।’

View this post on Instagram

A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)

साथी खिलाड़ियों ने इस तरह से साहा को दी विदाई

ऋषभ पंत ने ऋद्धिमान साहा को रिटायरमेंट की बधाई देते हुए लिखा, ‘एक साथी कीपर के रूप में, मैंने हमेशा आपके स्किल्स और आपकी कला की प्रशंसा की है। आपके अगले अध्याय में आपको सफलता और खुशी की शुभकामनाएं। रिद्धिमान साहा भैया’।

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा, ‘आज हम भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे दिग्गज, रिद्धिमान साहा को विदाई दे रहे हैं। उनके शानदार विकेटकीपिंग और मैदान के अंदर और बाहर अनगिनत यादगार पलों ने एक कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी है। रणजी ट्रॉफी से लेकर नेशनल टीम तक, उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है। रिद्धिमान, आपको अपने अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं। आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’

भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘ड्रेसिंग रूम साझा करने से लेकर आपको शानदार स्टंपिंग करते हुए देखने तक, आपकी यात्रा क्या शानदार रही भाई! जीवन के इस नए चरण में आपको सफलता और खुशी की शुभकामनाएं।’

ऋद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर

40 साल के ऋद्धिमान साहा ने साल 2007 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और त्रिपुरा के लिए कुल मिलाकर 142 फर्स्ट क्लास और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं। जबकि, भारत के लिए 2010 से 2021 तक इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला। इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट और 9 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। वहीं 9 वनडे मैचों में वह महज 41 रन बना सके। इसके अलावा उन्होंने 170 आईपीएल मैचों में 2934 रन बनाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H