नई दिल्ली. राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया है. बीकानेर में यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास हुआ है. ग्रामीणों ने धुंआ और धूल के गुबार के साथ ही दो पायलटों को पैराशूट से नीचे उतरते देखना बताया है.
बीकानेर जिला कलेक्टर ने हादसे की पुष्टि करते हुए मौके पर राहत और बचाव दल पहुंचने की बात कही है. हालांकि फिलहाल वायु सेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल 18 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान बच गई थी.