पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज महिला कांग्रेस द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया. फल वितरण कर कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेसियों एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि आज हम भले ही 21वीं सदी में पहुंच चुके हैं, मगर आज भी महिलाओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ है. हर जगह महिलाओं को छोटी-छोटी बातों के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है. महिलाओं के लिए क़ानून तो बनाये जाते हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं किया जाता है.

उन्होंने आगे कहा को हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा. एकजुट होकर महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार से हमें लड़ना होगा तब जाकर आने वाले समय में हम पूरी तरह सुरक्षित होंगे. महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष गीतांजलि कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ महिला दिवस ही नहीं हमें हर दिन एकजुट होकर रहना होगा. अपने हक की लड़ाई लड़ने अब हमें सामने आना होगा और आत्मनिर्भर भी बनना होगा. कार्यक्रम में किशन देवी, मंजू शर्मा, किरण ठाकुर, राधा नाग, सुशीला, राधा नेताम समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी.