एसआर रघुवंशी, गुना/ योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश में जमीनी विवाद में 2 लोगों की मौत हो गई. गुना में मारपीट में घायल शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि मुरैना में गोली लगने से बेटे की जान चली गई और सिर में फरसा लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.

गुना जिले के ग्वारखेड़ा गांव में फॉरेस्ट की भूमि को लेकर हुए विवाद के बाद भोगीराम लोधी के साथ चार लोगों ने मारपीट कर दी थी. गंभीर रूप से घायल भोगीराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसाः बाइक सहित नहर में गिरे दो लोग, एक की मौत, एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया

मामले में पुलिस पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी थी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक के खिलाफ पहले ही तीन मामले दर्ज थे और उस पर पुलिस ने 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. फिलहाल, पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.

मुरैना में पत्थर की मेड़ गाड़ने को लेकर विवाद

मुरैना के गंजरामपुर गांव में पत्थर की मेड़ गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और एक पक्ष ने दूसरे पर फरसे से हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली गलने से बेटे की मौत हो गई, जबकि सिर में फरसा लगने से पिता गंभीर घायल हो गया.

घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में स्टेशन रोड थाना ने केस दर्ज कर लिया है. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H