US-canada-China Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) के टैरिफ वॉर शुरू करने को लेकर चीन और कनाडा भड़क गए है। कनाडा ने जहां अपने उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ के बदले अमेरिकी उत्पादों पर भी इतने ही प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। वहीं चीन भी ट्रंप के फैसले का विरोध करते हुए अमेरिका के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में मुकदमा दायर करने का ऐलान किया है।

Hi-tech Gujarat Police Video: गुजरात पुलिस ने ड्रोन की सहायता से चोर के लोकेशन को टैक किया, भागते चोर को दौड़कर पकड़ा, देखें वायरल वीडियो

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को कनाडा (Canada), चीन (China) और मैक्सिको (Mexico) के खिलाफ टैरिफ वार (Tariff War) शुरू करते हुएमैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। उनके इस फैसले के बाद इससे ट्रेड वॉर (trade war) छिड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था। अब मामले में चीन-कनाडा का रिएक्शन आ गया है।

हादसा गुजरात में, मातम मध्य प्रदेश में पसराः महाकुंभ से लौट रही बस सापुतारा घाट में 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 15 जख्मी

चीन ने ट्रंप के इस फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा यह एकतरफा कदम WTO के नियमों का गंभीर उल्लंघन है और हम इस मामले में मुकदमा दायर करेंगे। चीन ने कहा है, ‘ट्रेड वॉर में कोई भी विजेता नहीं होता लेकिन अब हमें अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे।

दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने फिर फोड़ा ‘चिट्ठी बम’, Election Commission को लिखे लेटर कर डाली ये खास मांग

अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार कनाडा

जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनका देश अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ट्रूडो ने एक्स पर लिखा कि- संयुक्त राज्य अमेरिका ने पुष्टि की है कि वह 4 फरवरी से अधिकांश कनाडाई वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने का इरादा रखता है, जबकि ऊर्जा पर 10% टैरिफ लगाया जाएगा। मैंने आज प्रीमियर और हमारे मंत्रिमंडल से मुलाकात की है, और मैं जल्द ही मैक्सिको के राष्ट्रपति शीनबाम से बात करूंगा। हम ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है। मैं आज शाम को कनाडाई लोगों को संबोधित करूंगा।

मोदी सरकार ने बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार की निकाल दी सारी हेकड़ी, बजट में ऐसा इंतजाम किया कि ‘बाप-बाप’ करेगा

चीन भी लगा सकता है टैरिफ
ट्रंप ने टैरिफ लगाने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सब अमेरिका की समस्या है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। चीन के बयानों से इतना साफ है कि जल्द ही वह भी अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने का ऐलान कर सकता है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच इस ट्रेड वॉर को शांत होने की भी उम्मीद जताई है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह चीन से आने वाले सामानों पर 10% टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले का दृढ़ता से विरोध करता है और वह अमेरिका से इस मामले में खुलकर बातचीत करने और सहयोग को मजबूत करने का आग्रह भी करता है।

डोनाल्ड ट्रंप का ‘टैरिफ वार’ पर ताबड़तोड़ एक्शन… चीन और कनाडा पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का दिया आदेश, मैक्सिको पर भी कसा शिकंजा

मेक्सिको की राष्ट्रपति से मिलेंगे ट्रूडो 

इस आदेश के एक क्लॉज में यह भी है कि अगर इन तीनों देशों में कोई टैरिफ के बदले कोई एक्शन लेता है तो अमेरिकी टैरिफ को बढ़ा दिया जाएगा। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल से मुलाकात की है और जल्द ही इस मामले को लेकर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ये सब नहीं चाहते थे, लेकिन अब कनाडा तैयार है। आज शाम (2 फरवरी 2025) को  जस्टिन ट्रूडो कनाडाई लोगों को संबोधित करेंगे।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m