कर्नाटक सरकार ने हाल ही में ‘राइट टू डाई’ फैसले को लेकर एक कानून पास किया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति इच्छा मृत्यु पा सकता है. इस फैसले को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने भी कर्नाटक सरकार की तारीफ करते हुए उसका समर्थन किया है. ‘राइट टू डाई’ के फैसले को लेकर काजोल (Kajol) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

काजोल (Kajol) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘कर्नाटक सरकार गंभीर रूप से बीमार #righttodiewithdignity #salaamvenky को ‘सम्मान के साथ मरने का अधिकार’ की अनुमति देती है.’ अभिनेत्री ने इसे अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के संदेश से जोड़ा, जिसमें इसके मुख्य किरदार की कानूनी रूप से सिस्टम से लड़ने की कहानी बताई गई है, ताकि उसे सम्मानजनक मौत का मार्ग अपनाने की अनुमति मिल सके.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

बता दें कि काजोल (Kajol) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 24 फरवरी 1999 में काजोल (Kajol) ने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) से मुंबई में एक पारंपरिक समारोह में शादी किया था. जिसके बाद साल 2003 में काजोल (Kajol) ने नीसा देवगन को जन्म दिया और साल 2010 को अपने बेटे का स्वागत किया था.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

वर्कफ्रंट की बात करें, काजोल (Kajol) को आखिरी बार फिल्म ‘दो पत्ती’ (Do Patti) में देखा गया था. जिसमें उन्हेंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में काजोल (Kajol) की जमकर तारीफ हुई थी. इस फिल्म में काजोल के साथ कृति सनोन और शहीर शेख मुख्य भूमिका में नजर आए थे.