N Chandrababu Naidu In Delhi Election: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंट्री हुई है। CM चंद्रबाबू नायडू दिल्ली चुनाव में प्रचार कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। भाजपा ने दक्षिण भारतीय समुदाय को साधने के लिए आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री को उतारने का फैसला किया है। चंद्रबाबू नायडू आज हैदराबाद से फ्लाइट के माध्यम से रविवार शाम दिल्ली पहुंचेंगे।
सूत्रों ने जानकारी दी कि चंद्रबाबू नायडू आज दोपहर हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से रवाना होंगे और शाम पांच बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे। वहां पहुंचने के बाद वे भाजपा के सीनियर नेताओं और उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।
विश्लेषकों का मानना है कि चंद्रबाबू नायडू के प्रचार अभियान से भाजपा को दिल्ली में तेलुगु भाषी मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में मदद मिलेगी। दिल्ली में रहने वाले दक्षिण भारतीय समुदाय को साधने की कोशिश के तहत भाजपा ने TDP के प्रभावशाली नेता को प्रचार में उतारा है।
नायडू की इस यात्रा के दौरान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक भी संभावित है जिसमें गठबंधन की रणनीति और चुनावी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उनकी ये यात्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के लिए अहम मानी जा रही है।
बता दें कि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा के बाद दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। लोकसभा में TDP के 16 सांसद हैं जिससे ये गठबंधन में एक प्रभावशाली भूमिका निभाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक