कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कांकेर जिले के चरामा पहुंचे. जहां वे किसान सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए . इस दौरान किसान सम्मेलन में उन्होंने किसानों को ऋण माफी का सर्टीफिकेट प्रदान किया. मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अनिला भेड़िया,कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी और विधायक मनोज मंडावी भी शामिल हुए.

इसके साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को विभागों द्वारा बांटे जाने वाली विभिन्न सामग्रियों का भी वितरण किया और  जिले को सौगात देते हुए निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया

सीएम ने कार्यक्रम स्थल में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया. इस दौरान चारामा चौक पर भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य स्वर्गीय रामप्रसाद पोटाई की प्रतिमा का भी उन्होंने अनावरण किया.