कुंदन कुमार, पटना. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 1 फरवरी को आम बजट पेश किया, जिसमें बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. बजट की घोषणाओं को पुरानी पैकेजिंग बताते हुए राजद ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की, जिसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, यह बात सही है. लेकिन कहीं ना कहीं जो मिला है. वह उससे ज्यादा मिला है.
कुशवाहा ने तेजस्वी पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बजट को लेकर उठाए गए सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, विपक्ष को कुछ अगर नजर नहीं आ रहा है, तो हम लोग क्या करें? बिहार को जो मिलना चाहिए वह मिला है और बिहार को लगातार मिलता रहा है.
वहीं, तेजस्वी के द्वारा नीतीश कुमार के मानसिक स्थिति पर सवाल उठाने पर कुशवाहा ने कहा कि, इस तरह का शब्द का प्रयोग किसी को नहीं करना चाहिए. नीतीश कुमार की लगातार काम कर रहे हैं और बिहार की सेवा में लगे हैं. इस तरह का प्रयोग कम से कम तो विपक्ष के नेता को नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव जिस तरीके की बात नीतीश कुमार को लेकर कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि उनके दिमाग का दिवालियापन है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें