IND vs ENG 5th T20I  Team India Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड से पांचवां टी20 खेलेगी. आइए जानते हैं आज के मुकाबले की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

IND vs ENG 5th T20I  Team India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत 3-1 से अपने नाम कर चुका है. आज सीरीज का आखिरी यानी 5वां मैच होना है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में प्लेइंग 11 में बदलाव संभव है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या आखिरी मैच में मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा? इस पर टीम के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल ने अहम बयान दिया है.

दरअसल, मोहम्मद शमी ने चोट के बाद इस सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. हालांकि, उन्हें अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है. शमी तीसरे टी20 में खेले, लेकिन चौथे मैच में ड्रॉप कर दिया गया. शमी के आखिरी मैच में खेलने को लेकर मॉर्कल ने कहा, ‘शायद उन्हें अगले मैच में मौका मिलेगा. वह नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. उनका अनुभव युवा गेंदबाजों के लिए बहुत फायदेमंद है.’

चोट के बाद बढ़िया दिख रहे हैं शमी

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चोट के कारण शमी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. नेट्स में उनकी गेंदबाजी लयबद्ध और प्रभावी नजर आई है. फिटनेस के मामले में भी वह पूरी तरह तैयार हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए यह मैच शमी के लिए फॉर्म और तैयारी परखने का मौका हो सकता है. ऐसे में  देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट शमी को मौका देकर उन्हें मैदान पर अपनी धार दिखाने का अवसर देता है या नहीं.

5वें टी20 के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की संभाव‍ित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

इंग्लैंड का भारत दौरापहला टी20

  • पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
  • दूसरा टी20-25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
  • तीसरा टी20-28 जनवरी- राजकोट, इंग्लैंड की 26 रनों से जीत
  • चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे, भारत की 15 रनों से जीत
  • पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई