कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. आज रविवार (2 फरवरी) को पटना में पत्रकार के द्वारा जब उनसे यह पूछा गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस पर वो जमकर भड़क गए. अशोक चौधरी ने कहा कि, दिनभर आप लोग इसी तरह घूमते रहते हैं, पूछते रहते हैं. कोई जरूरी है कि हम तेजस्वी यादव के हर सवाल का जवाब दें. आपको दिखाई नहीं देता है कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर घूम रहे हैं.

‘बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला’

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, बिहार को बजट में बहुत कुछ मिला है. मखाना बोर्ड का गठन किया गया है और भी बहुत कुछ मिला है. यह विपक्ष को नहीं दिखाई देगा. जब उनसे पूछा गया की विशेष राज्य के दर्जे को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. इसपर उन्होंने कहा, ठीक है हम लोग विशेष राज्य के दर्जा की मांग कर रहे थे और जो मिला है, यह उसी का हिस्सा है.

‘तेजस्वी को रखनी चाहिए भाषा की मर्यादा’

वहीं, तेजस्वी यादव के द्वारा उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को लोल उपमुख्यमंत्री कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, उनको भाषा का मर्यादा रखना चाहिए. अब जब वह उपमुख्यमंत्री थे, उनके बारे में अगर कोई बोलेगा तो उनको कैसा लगेगा? इसलिए लोगों को भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- …तो हम लोग क्या करें? तेजस्वी यादव द्वारा बजट को लेकर सवाल उठाने पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- बिहार को जो मिलना चाहिए वह…