Badrinath Temple Door Opening Date. बद्रीनाथ भगवान के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. आगामी 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे भगवान बद्री विशाल मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया कि “महाराज की लग्न पत्रिका देखकर शुभ मुहूर्त निकाला गया है.”

इसे भी पढ़ें : Basant Panchami पर हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह से आस्था की डुबकी लगा रहे लोग

बता दें कि आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिहरी जनपद में स्थित नरेंद्रनगर राजदरबार में भगवान बदरीनाथ जी के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग की गणना करने के पश्चात की है. भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा. उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरु होगी. इसके साथ ही चारधाम यात्रा की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी.