Delhi Election: दिल्ली में चुनावी प्रचार का शाेरगुल थमने में महज एक दिन शेष है. साेमवार 3 फरवरी को की शाम प्रचार थम जाएगा. ऐसे में सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों के साथ दिल्ली (Delhi) में पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे है. इसी बीच पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को लेकर भी बड़ी जानकारी मिल रही है. सिंगर मीका सिंह ने जानकारी दी है कि चुनाव प्रचार (Election Campaign) के आखिरी दिन वह दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpuri) इलाके में BJP प्रत्याशी के वोट मांगते और प्रचार करते नजर आएंगे.

‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखरे’, PM मोदी का अरविंद केजरीवाल पर हमला, बोले- 5 फरवरी को ‘दिल्ली में विकास का नया बसंत’

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को मतदान होना, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. वोटिंग से दो दिन पहले दिल्ली में चुनावी प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में बीजेपी, आप और कांग्रेस के नेता धुआंधार प्रचार करते नजर आ रहे है. फिल्में सितारे और बॉलीवुड सिंगर भी दिल्ली के चुनावी दंगल में पार्टियों की ओर से वोट मांगने प्रचार कर रहे.

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में उतरे CM चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट, दक्षिण भारतीय समुदाय को साधने का है प्लान

बता दें कि मीका सिंह एक दिन पहले ही मजनू का टीला पर आप नेता राघव चड्ढा के साथ मंच शाझा करते हुए देखे गए थे. आम आदमी पार्टी के लिए वह चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे और वहां अपने एलबम का गाना भी दर्शकों को सुनाया . सिंगर के गानों में लोग झूमते नजर आए. उन्होंने आप के प्रत्याशी को वोट देने की भी अपील की लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक दिन बाद ही उन्होंने आप की प्रतिद्वंद्वी के लिए प्रचार का फैसला कर लिया.

दिल्ली चुनाव के बीच तेलंगाना में ‘ऑपरेशन लोटस’! कांग्रेस में बड़ी बगावत, 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, CM रेवंत रेड्डी-राहुल गांधी के माथे पर आया पसीना

आप ने बदला मंगोलपुरी का प्रत्याशी

मंगोलपुरी सीट 2013 से आप के पास है. यहां से राखी बिरला तीन बार की विधायक हैं. इस बार आप ने उनकी जगह राकेश जाटव को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने राजकुमार चौहान को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस की ओऱ से हनुमान चौहान उम्मीदवार हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m