कुंदन कुमार, पटना/ प्रमोद कुमार, कैमूर. Bihar News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 1 फरवरी को आम बजट पेश किया था, जिसमें उन्होंने बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की. आम बजट को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. एक तरफ जहां विपक्ष बजट की खामियां गिनाते हुए नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग बजट का फायदा बताते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्रम में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘बजट में सभी वर्गों का रखा गया ख्याल’

पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, बेहतरीन बजट पेश हुआ हैं, जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया हैं. मिडल क्लास हों, किसान हों या उद्योग जगत से जुड़े हुए लोग हों. उन्होंने कहा कि, खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया, जब भी कोई विपक्ष में होता हैं, तो उनको अपनी बात रखने का अवसर मिलता हैं. पूरे बजट का समीक्षा कर लें और आम आदमी से भी समझ ले बहुत ही बेहतरीन बजट हैं.

युवा बिहार में करेंगे खुद का रोजगार- श्रम मंत्री

वहीं, कैमूर में प्रेसवार्ता करते हुए श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बजट को सराहनीय बताया है. उन्होंने कहा कि, बिहार के विकास में इस साल का बजट सराहनीय है. विपक्ष को बजट तक का ज्ञान नहीं. इसलिए नुक्से निकाल रहा है. युवाओं के लिए कौशल विकास के लिए केंद्र सरकार कार्य करेगी. इस बजट में युवाओं के स्किल विकास करेगी युवाओं के 80 प्रतिशत ऐसे युवा है जो टेक्निकल और नन टेक्निकल है. उनके बौद्धिक विकास के लिए योजना चलेगी, जिससे युवा खुद बिहार में अपना रोजगार करेंगे.

लागू होगी कोसी नहर परियोजना- श्रम मंत्री

उन्होंने कहा कि, बजट में किसानों के लिए उत्पाद में गुणवत्ता करने का प्रवधान होगा, जिससे किसानों के उत्पाद के महंगे कीमत पर उत्पादन बेच सके. बिहार में आईटीआई को इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट में प्रवधान है, जिससे युवाओं के साथ बिहार में विकास हो सके. बजट में किसान परियोजना में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना लागू होगा, जिससे बिहार के 50 हजार हेक्टेयर कृषि सिंचित होगी. बिहार में हर साल बाढ़ उत्तरी बिहार में आता है, तो वही दक्षणी बिहार में सुखाड़ हो जाता है. यह बिहार का भगौलिक रूप है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने पश्चिमी कोसी परियोजना बनाएगा.

संतोष सिंह ने कहा कि, बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा के लिए पर्यटन और संस्कृति विरासत को विकास के लिए रामायण सर्किट के तर्ज पर भगवान बुद्ध सर्किट परियोजना बनेगा, जिससे बिहार का विकास होगा. जिस स्थल से भगवान बुद्ध गए थे, जिस- जिस स्थल पर रुके थे. सभी स्थलों का विकास होगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के हर सवाल का जवाब देना जरूरी है? पत्रकारों के सवाल पर भड़के अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान