शब्बीर अहमद, भोपाल. एमपी की भोपाल पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उनसे सोना-चांदी, जेवरात कैश सहित 3 बाइक जब्त किया है, जिसकी कीतम साढ़े 13 लाख रुपये आंकी गई है.

दरअसल, कमलानगर थाना पुलिस ने आरोपी नियाज़ खान, राजू खत्री, आबिद खान को गिरफ्तार है. जो कि दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर वारदात को अंजा देते थे. आरोपी गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर चोरी करते थे. इतना ही नहीं मास्टरमाइंड नियाज कर्नाटक से आकर साथियों के साथ वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नियाज खान और राजू खत्री 3-3 साल जेल की हवा खा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद ये वारदात को अंजाम देते थे. सभी आरोपी भोपाल छोड़ने की तैयारी में थे. लेकिन उससे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपियों में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H