रुड़की. विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन के प्रकरण के कारण 5 फरवरी को होने वाली महापंचायत स्थगित कर दी गई है. महापंचायत लंढौरा के रंग महल में आयोजित की जानी थी, जिसे गुर्जर समाज द्वारा आयोजित किया जाना था. महापंचायत स्थगित करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह निर्णय दोनों नेताओं के विवाद और इसके प्रभाव को देखते हुए लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे बच्चे की…,’ सुहागरात पर पत्नी ने पति को दी प्रेग्नेंट होने की जानकारी, फिर उसने जो किया…
बता दें कि बीते रविवार हरिद्वार में पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तोड़फोड़ मचाया और मारपीट के साथ फायरिंग भी कर दी थी. मामले की खबर लगते ही विधायक उमेश कुमार अपने कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भी बंदूक पकड़ ली. जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें संभाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को शांत कराया. इस घटना के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने पूर्व विधायक चैंपियन को पहले ही हिरासत में ले लिया था. अब वर्तमान विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया है, जिसके बाद उनके समर्थक भड़क गए.
इसे भी पढ़ें- साहब…ये अंधेर नहीं तो और क्या? महाकुंभ भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के नहीं दिए जा रहे शव! अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
पूर्व विधायक चैंपियन को जब हिरासत में लिया गया तो लंढौरा में उनके समर्थकों की भीड़ लग गई थी. ऐसे में उमेश कुमार के समर्थक भी लक्सर न पहुंचे. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए. रोक के बावजूद विधायक उमेश कुमार के समर्थक लक्सर पहुंच गए. पहले पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हो गई और लाठीचार्ज की नौबत आ गई. फिलहाल मौके पर तनातनी का माहौल बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें