Gongadi Trisha: भारतीय अंडर 19 महिला टीम की स्टार खिलाड़ी गोंगडी त्रिशा ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इस सीजन एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो सबसे जुदा है. उन्हें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर माना जा रहा है.

Gongadi Trisha: भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. मलेशिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी गोंगडी त्रिशा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. वो फाइनल की हीरो भी हैं.

गोंगडी त्रिशा बैटिंग ऑलराउडंर हैं. खास बात ये है कि उन्होंने 7 मैचों में 305 रन बनाए और इस सीजन की टॉप रन स्कोरर रहीं. उनका औसत 76.25 और स्ट्राइक रेट 147.34 रहा. उन्होंने टूर्नामेंट का इकलौता शतक भी जड़ा. उन्होंने अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में एक संस्करण में 300 रन का आंकड़ा पार किया. वो ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज हैं. यह अपने आप में एक खास रिकॉर्ड है. जिसका सपना हर खिलाड़ी देखता है.

श्वेता सहरावत का रिकॉर्ड टूटा

गोंगडी त्रिशा से पहले विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्वेता सहरावत के नाम था, जिन्होंने 2023 संस्करण में 297 रन बनाए थे.इस बार त्रिशा के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की डेविना पेरिन रहीं, जिन्होंने 176 रन बनाए.

फाइनल में त्रिशा का दमदार प्रदर्शन

खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 82 रन बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए गोंगडी त्रिशा ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल थे, जिसने टीम को आसान जीत दिलाई. भारत ने खिताबी मुकबला 9 विकेट से जीता.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H