आदित्य मिश्र, अमेठी. देर रात बर्थडे पार्टी में हुए मामूली विवाद के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्र के सिर, पेट और हाथ मे गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे बच्चे की…,’ सुहागरात पर पत्नी ने पति को दी प्रेग्नेंट होने की जानकारी, फिर उसने जो किया…

बता दें कि पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के पासिन पुरवा वार्ड नंबर-1 का है. जहां रहने वाले आर्यन सरोज का कल जन्मदिन था. इसी पार्टी में शामिल होने वार्ड नं 22 का रहने वाला हिमांशु गुप्ता 15 वर्ष भी पहुंचा था. तभी किसी बात को लेकर वार्ड नं 10 के रहने वाले कक्षा 10 के छात्र सागर विश्वकर्मा से विवाद हो गया जिसके बाद सागर पहले से अपने पास रखे चाकू से हिमांशु गुप्ता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- CM योगी को अधिकारियों का ठेंगा! महाकुंभ नगरी में VIP गाड़ियों की बेधड़क एंट्री, आदेशों को दरकिनार कर अधिकारी कर रहे मनमानी, गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदार कौन?

चाकू के हमले में हिमांशु के हाथ, सिर और पेट मे गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी सागर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.