Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज 3 दिन का समय बचा है. इसी बीच दिल्ली की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रचार गाड़ी पर कथित हमले के वीडियो को लेकर ‘आप’ ने नाराजगी जाहिर की है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हमले का आरोप BJP पर लगाया है. साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) को भी घेर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ” रामायण में लिखा है कि कुंभकरण छह महीने सोता था और फिर छ महीने जागता था. चुनाव आयोग तो शायद जागता ही नहीं है.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच एक वीडियो सामने आने के बाद आप बीजेपी पर हमलावर है. वायरल वीडियो में कुछ लोग आप के प्रचार वाहन पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उसके एलईडी वाहन पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया एक्स एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक वाहन के साथ तोड़फोड़ की जा रही है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि हमला करने वाले व्यक्ति का नाम शैंकी और रोहित त्यागी है जो कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का खास है. AAP ने इस वीडियो में शैंकी और रोहित त्यागी की प्रवेश वर्मा के साथ की तस्वीर भी शेयर की है.
कोमा में है चुनाव आयोग- संजय सिंह
आप की प्रचार गाड़ी पर हमले का वीडियो सामने आने के बाद सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे बीजेपी को घेरा है. आप नेता संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ” ये नई दिल्ली विधान सभा की भयावह तस्वीर है. चुनाव आयोग का ऑफिस भी इसी विधान सभा में है. उन्होंने कहा, चुनाव आयोग कोमा में है, उसको कुछ भी दिखाई सुनाई नहीं पड़ रहा. दिल्ली वालों जरा सोंचो अगर गलती से BJP वाले जीत गये तो दिल्ली को बर्बाद कर देंगे. अमित शाह के गुंडों से दिल्ली को बचाना है.” यह घटना नई दिल्ली के वाल्मिकी सदन की बताई जा रही है.
हार की बौखलाहट- मनीष सिसोदिया
आप नेता व पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा और दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ”AAP के LED प्रचार वाहन को नई दिल्ली के वाल्मीकि सदन के पास जानबूझकर तोड़ा जा रहा है. बीजेपी हार की डर से बौखलाई हुई है! दिल्ली पुलिस तमाशबीन बनी हुई है, और चुनाव आयोग ने भी दिल्ली चुनाव से पूरी तरह आंखें मूंद ली हैं. बीजेपी वालों दिल्ली वाले तुम्हारी हर गुंडागर्दी का 5 फरवरी को जवाब देंगे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक