
IND vs ENG 5th T20: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अगर 4 छक्के लगाने में कामयाब हो गए तो वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान रच देंगे। कौन सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि इस सीरीज में भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक खेले गए 4 मैचों में वह महज 26 रन बना सके हैं, इस दौरान वह दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम सूर्यकुमार की आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है और यह ग्राउंड उन्हें खूब भाता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को वानखेड़े में उनसे धूम-धड़ाके की उम्मीद होगी।
4 छक्के जड़ते ही सूर्यकुमार रचेंगे इतिहास
गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड के बीच वानखेड़े में खेला जाने वाला पांचवां टी20 मैच सूर्यकुमार यादव का 83वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। सूर्या ने अब तक खेले गए 82 टी20 मैचों में 146 छक्के लगाए हैं। ऐसे में अगर सूर्यकुमार चार छक्के और लगा देते हैं तो वह 150 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 100 से कम टी20 इंटरनेशनल मैचों में फुल मेंबर्स टीम में सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि अभी यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम पर है, जिन्होंने 105 मैचों में अपने 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे किए थे। वहीं भारतीय टीम की तरफ से इस रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के 119 मैचों में पूरे किए थे।
5वें टी20 के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड:
बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें