EAGLE: दिल्ली चुनाव (Delhi Election) के बीच कांग्रेस (Congress) ने ‘EAGLE’ टीम बनाई है. कांग्रेस ने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कमेटी का गठन किया है. EAGLE यानी ‘Empowered Action Group of Leaders and Experts’. की टीम चुनाव दर चुनाव परिणामों और वोटर लिस्ट समेत चुनाव से जुड़ी शिकायतों की जांच करेगी विश्लेषण करेगी और अपनी रिपोर्ट लीडरशिप को सौंपेगी. यह टीम महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव की वोटर लिस्ट (Voter List) में हेराफेरी की जांच करेगी और अन्य चुनावों पर नजर रखेगी.
नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में चरवाहे का किया अपहरण, हत्या कर जंगल में फेंकी लाश
दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस ने चुनाव से जुड़ी शिकायतों की जांच करने और चुनाव पर नजर रखने के लिए ‘EAGLE’ टीम का गठन किया है. EAGLE’ टीम को सबसे पहला काम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिया गया है, जहां वे वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन के मसले पर एक विस्तृत रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेंगे.
कमेटी को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. कांग्रेस महासचिव द्वारा जारी पार्टी के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत के चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी के लिए तत्काल प्रभाव से नेताओं और विशेषज्ञों से जुड़े एक सशक्त समूह (EAGLE) टीम गठित की है, जिसमें आठ सदस्य शामिल किए गए हैं.
इन्हे बनाया गया ‘EAGLE’ टीम का सदस्य
- अजय माकन
- दिग्विजय सिंह
- अभिषेक सिंघवी
- प्रवीण चक्रवर्ती
- पवन खेड़ा
- गुरदीप सिंह सप्पल
- नितिन राऊत
- चल्ला वामशी चंद रेड्डी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम ‘EAGLE’ करेगी जांच
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘EAGLE’ टीम सबसे पहले महाराष्ट्र के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाएगी और जल्द से जल्द जांच कर लीडरशिप को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी. समिति अन्य राज्यों में पिछले चुनावों का भी विश्लेषण करेगा और आगामी चुनावों और देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर सक्रिय रूप से निगरानी रखेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक