Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. रायपुर. थाना कबीर नगर में एक महिला ने मकान खरीदने के दौरान हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत श्रीमती सजिता राज पति धर्मराजन, निवासी बालाजी ग्रीन सिटी, सोनडोंगरी रायपुर ने दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने चनप्रीत सिंह (उम्र 36 वर्ष), पिता सुरेंद्रपाल सिंह, निवासी वीर सावरकर नगर, रायपुर से वर्ष 2019 में एक मकान खरीदने का अनुबंध किया था. इस सौदे की कुल राशि ₹32,51,000 तय की गई थी, जिसमें से ₹3,03,000 का भुगतान बयाने के रूप में किया गया था.
शिकायत के अनुसार, अनुबंध के समय चनप्रीत सिंह ने मकान पर किसी भी तरह का अतिरिक्त ऋण या कानूनी बाध्यता नहीं होने की बात कही थी. इसके आधार पर खरीददार ने मकान की शेष राशि ₹29,50,000 का भुगतान कर दिया और होमफर्स्ट फाइनेंस कंपनी से ऋण लेकर भारतीय स्टेट बैंक में मकान को पुनः बंधक रखा. बाद में, दिसंबर 2024 में शिकायतकर्ता को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एक विधिक सूचना प्राप्त हुई, जिससे उन्हें पता चला कि उक्त मकान पहले से ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बंधक रखा गया था और ऋण न चुकाने के कारण इसे अटैच कर दिया गया था.
इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि बैंक ने मकान को ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डी.आर.टी.) जबलपुर में लंबित एक मामले में अटैच किया था. यह भी पता चला कि चनप्रीत सिंह पहले से ही इस कार्रवाई की जानकारी रखते थे, बावजूद इसके उन्होंने मकान को धोखे से बेच दिया. शिकायतकर्ता का कहना है कि चनप्रीत सिंह ने जानबूझकर जाली दस्तावेजों के माध्यम से इस संपत्ति को बंधमुक्त बताकर बेचा, जिससे उन्हें भारी वित्तीय नुकसान हुआ. इस पूरे प्रकरण को देखते हुए थाना कबीर नगर पुलिस ने चनप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस धोखाधड़ी में अन्य लोग भी शामिल हैं और क्या आरोपी ने इसी तरह की ठगी अन्य लोगों के साथ भी की है ?.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खून से लाल हुई सड़क : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे प्रधान आरक्षक समेत 5 की मौत, जानिए मौत के मुंह में कैसे समाई जिंदगियां
- MP TOP NEWS: 12वीं टॉपर्स के लिए सीएम डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान, गुजरात बस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत, बिस्कुट फैक्ट्री अग्निकांड, ‘छोटा भीम’ की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘केंद्र से केरल को ज्यादा पैसा चाहिए तो…’, केंद्रीय राज्य मंत्री कुरियन के बयान पर मचा बवाल, वामदलों ने कहा- केंद्र सरकार केरल विरोधी है
- Today’s Top News: तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की मौत, नामांकन भरने गए भाजपा प्रत्याशी का अपहरण, देह व्यापार में संलिप्त 9 युवतियों समेत 11 को पुलिस ने पकड़ा, नक्सलियों ने ग्रामीण की गाला रेतकर की हत्या, हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘बहुजन विरोधी भाजपा राज में…’,अयोध्या रेप मामले में राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, सरकार और प्रशासन को लिया आड़े हाथ, SSP बोले- आंखें फूटने और हाथ-पैर टूटने की बात गलत