मनोज यादव, कोरबा-  कोरबा जिले में प्राचार्य के द्वारा विद्या मितानिनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला कटघोरा ब्लाक के छिंदपुर गांव का है, जहां प्राचार्य द्वारा अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. मामले की शिकायत जिलाधीश से की गई है.

दरअसल यह पूरा मामला कटघोरा ब्लाक के छिंदपुर ग्राम का है, जहां प्रभारी प्राचार्य के दुर्व्यवहार की शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच और उनके अधिनस्त विद्या मितानिनों द्वारा की गई है. उनका कहना है कि उन्हें प्राचार्य केआर डहरिया द्वारा उन्हें इस संस्थान में नहीं बल्कि अन्य किसी भी संस्थान में कार्य नहीं करने दूंगा कहके धमकी दी जाती है. साथ ही अपनी राजनीति पहुंच का धौंस दिखाया जाता. प्राचार्य की मनमानी की करतूत उनके अलावा शाला में अध्ययनरत बच्चों को भी झेलनी पड़ती है.

यहां पदस्थ प्रभारी प्राचार्य केआर डेहरिया कि शिकायत कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी से की गई. उन्होंने इसमें जांच टीम भी गठित की लेकिन वह हमेशा जांच से बचने का प्रयास करते हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्राचार्य की शिकायत सरपंच और अन्य शिक्षकों द्वारा की गई है. जांच टीम भी गठित की गई थी और जल्द ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी.