Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से महज 2 दिन पहले चुनाव में नया मोड़ आ गया है. भ्रष्टाचार से जुड़े एक कथित स्टींग वीडियो आने के बाद BJP ने AAP पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने प्रेस काॅन्फ्रेस कर आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो कट्टर ईमानदार थे वो भ्रष्ट हो गए हैं.

क्या दोबारा दिल्ली नहीं आएंगे राजनाथ सिंह? चुनावी रैली में रक्षा मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के मामले में आड़े हाथो लिया.  

Delhi Election: पंजाब के CM ने चुनावी सभा में BJP-Congress पर साधा निशाना, भगवंत मान बोले- कांग्रेस बुजुर्ग मरीज की तरह…

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस काॅन्फ्रेस में कहा, “दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. एक मुद्दा जनता की तरफ से आता रहा वो है भ्रष्टाचार”. जो अपने आप को कट्टर ईमानदार बुलाते थे वो कट्टर बेइमान हैं. दिल्ली की जनता आज प्रमाण देखेगी कि आप कैसे ऑर्गनाइज्ड भ्रष्टाचार करती है.  

‘गुंडागर्दी के कारण वोट…’, अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- सर्वे वाली कुछ एजेंसी…

उन्होंने आगे कहा कहा, “मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना तक ये भ्रष्टाचार जाता है. अरविंद केजरीवाल तक जाता है. इनके अलावा मनीष सिसोदिया का नाम भी आता है. दिल्ली ही नहीं आज पूरा देश देखेगा कि किस तरह से अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार करते हैं और किस प्रकार से यह अपने आप को ईमानदार कहते थे लेकिन आज यह पूरी तरह से भ्रष्ट हो गए हैं.”

Delhi Election: AAP ने EC पर कसा तंज, कहा- चुनाव आयोग कोमा में, केजरीवाल बोले- कुंभकरण 6 महीने सोता था और…

गौरव भाटिया ने कहा, “आज जो स्टिंग ऑपरेशन हुआ है उसके देखने के बाद पीड़ा होगी और अरविंद केजरीवाल के नाक के नीचे इस तरह का भ्रष्टाचार एजुकेशन मॉडल में दिखाई दे रहा है. दिल्ली के बच्चों को रोबोटिक्स पढ़ाने की बात होती है. कई जगहों पर कहीं 2200 रुपये बच्चे तो कहीं 1500 रुपये प्रति बच्चे का हिसाब दिया का रहा है.”

‘BJP के गुंडे हम पर करा रहे हमला’, अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर सनसनीखेज आरोप, कहा- हमारी गाड़ी तोड़ी और प्रचार सामग्री छीन ले गए

भ्रष्टाचार के तार आतिशी तक – बीजेपी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली में कुल 20 लाख बच्चे हैं इसलिए कितने करोड़ रुपये का यह भ्रष्टाचार हुआ है उसका हिसाब लगा सकते हैं. यहां जो जितना बड़ा भ्रष्टाचार करेगा उसको उतना ही बड़ा रिवॉर्ड दिया जाएगा. जो 9 महीने तक इनके भ्रष्टाचार का हिसाब देखता रहा और उसका तार आतिशी तक है. क्योंकि सहीराम पहलवान जो विधायक है और संसद का चुनाव भी लड़ा वही मुख्य विक्टिम हैं. इनका तार भी मनीष सिसोदिया के साथ भी जुड़ा हुआ है.”

Mika Singh: पहले AAP और अब BJP के लिए प्रचार करेंगे मीका सिंह! मंगाेलपुरी में भाजपा प्रत्याशी के वोट मांगते आएंगे नजर

‘कट्टर ईमानदार हुए भ्रष्ट’
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “सहीराम पहलवान खुद बात करते दिख रहे हैं लेकिन उठते उठते कहते हैं जी व्यक्ति रुपया दे रहा है गौरव भाटी को. 1 पैकेट के माध्यम से भेंट की जा रही है तो उस चर्चा में एक बात और आता है कि इसकी मीटिंग शिक्षा मंत्रालय में भी करा दो. फिर इसके बाद यह व्यक्ति कैश लेता है. कट्टर बेईमान के विधायक कितने भ्रष्ट हैं यह स्पष्ट हो गया है.”

‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखरे’, PM मोदी का अरविंद केजरीवाल पर हमला, बोले- 5 फरवरी को ‘दिल्ली में विकास का नया बसंत’

‘केजरीवाल को आमना-सामना करने की चुनौती
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा , “ये एक बार रिश्वतखोरी नहीं हुई है बल्कि वह कहता है हर महीने मान सम्मान होगा. केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वो आमना सामना कर लें. हम बाकी का खुलासा करेंगे. जैसे उनकी टोपी और मफलर गायब हुए हैं वैसे वो भी गायब हो जाएंगे. पहले वो हमारे सवालों को जवाब दें.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m