Prayagraj Mahakumbh Traffic Update: महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बसंत पंचमी पर कुंभ का अंतिम स्नान सुबह 4 बजे से शुरू हो चुका है. ढोल नगाड़ों के साथ नागा साधुओं का जत्था त्रिवेणी संगम घाट पर पहुंच रहा है.

इधर, आम श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रशासन ने Mahakumbh ट्रैफिक जारी किया है. ताकि आने जाने वाले श्रदालुओं को किसी तरह से समस्या का सामना न करना पड़े.

जारी प्लान के मुताबिक, अरैल से झूंसी जाने के लिए पांटून पुल नंबर 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 2, 4, 8 खुला है.

पुल नंबर 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23, 25 भी खुले हैं. झूंसी से संगम जाने के लिए पुल 16, 18, 21, 24 खुले हैं. झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27, 29 खुले हैं.