भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघावी छात्रों को बड़ी खुशखबरी दे दी। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर को जल्द लैपटॉप की राशि दी जाएगी। साथ ही फर्स्ट क्लास पास होने वालों को स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के बयान के बाद स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

RAED MORE: 3 फरवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर रजत मुकुट अर्पित कर आभूषणों से देवी स्वरूप में अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन   

बता दें कि 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है। पिछले साल टॉपर को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिले थे। विपक्ष ने उसे मुद्दा बनाकर उठाया था और सरकार को घेरा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने सफल जापान यात्रा से स्वदेश लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया। 

सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योगों के लिए 1243 करोड़ का निवेश

भोपाल की अर्थव्यवस्था को गति देने की तैयारी है। सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योगों के लिए 1243 करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह निवेश फर्नीचर फार्मा और फूड इंडस्ट्री में होगा। फर्नीचर फार्मा, ग्लास आयरन ,आरा मशीन, प्लास्टिक फूड रेलवे पर करोड़ों के निवेश की तैयारी चल रही है। इससे 22 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 3 फरवरी की व्यस्तताएं

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11.10 बजे लिंक रोड़ नं. 3 पत्रकार कॉलोनी के सामने दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के नये भवन का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 12.15 बजे समत्व भवन में बैठक करेंगे। 
इसमें आयुक्त भू अभिलेख कार्यालय, प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के पुनर्गठन के संबंध चर्चा की जाएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H