Shatrughan Sinha Attack On PM Modi: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और बॉलीवुड के ‘शॉटगन’ यानी शत्रुघ्न सिन्हा भी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में कूद गए हैं। टीएमसी सांसद ने रविवार को चुनावी प्रचार किया। शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए वोट मांगे है। इस दौरान ‘बिहारी बाबू’ के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रहे। उन्होंने पीएम मोदी को अपना मित्र बताते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं, ‘प्रचार मंत्री’ (prachar mantri) हैं।

ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तः 12 लाख इनकम पर टैक्स छूट के बाद होने वाला है एक और बड़ा धमाका, 7 फरवरी का करें इंतजार

दिल्ली चुनाव में AAP के लिए प्रचार करने आए TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ करते हुए कहा, “उनकी जीत तय है। उन्होंने इसके पीछे का कारण AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के कामों को नेशनल और ग्लोबल मान्यता मिली को कहा। भिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा AAP उम्मीदवार आतिशी के समर्थन में एक चुनावी रैली में हिस्सा ले रहे थे।

दिल्ली चुनाव के बीच तेलंगाना में ‘ऑपरेशन लोटस’! कांग्रेस में बड़ी बगावत, 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, CM रेवंत रेड्डी-राहुल गांधी के माथे पर आया पसीना

तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए उन्हें ‘प्रचार मंत्री’ बताया। उन्होंने कहा , “हमारे माननीय प्रचार मंत्री, प्रचार मंत्री का मतलब प्रधानमंत्री है। वह मेरे मित्र और मेरे प्रधानमंत्री हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह दिन में 18 घंटे काम करते हैं, लेकिन मैं उन्हें 10 से 12 घंटे प्रचार कार्य करते हुए पाता हूं। चाहे पार्षद हो, विधायक हो या संसदीय चुनाव, आप जहां भी देखें, हमारे माननीय प्रधानमंत्री हमेशा वहां जाते हैं।

Forbes: भारत को बड़ा झटका, फोर्ब्स ने शक्तिशाली देशों की रैंकिंग में इंडिया को टॉप 10 से बाहर किया, जानें चीन-पाकिस्तान की रैंकिंग

शत्रुघ्न सिन्हा ने याद दिलाए PM के वादे

टीएमसी सांसद ने मोदी के पिछले चुनावी वादों जैसे दो करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करना, हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये का हवाला दिया और आरोप लगाया कि ये वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “किसानों की आय, जो पहले 32 रुपये प्रतिदिन हुआ करती थी, घटकर 27 रुपये रह गई है. वे क्या खाएंगे? वे अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे? आप किसी और से बेहतर समझ सकते हैं।

आदिवासी महिला को नग्न कर लाठी-डंडे से पीटा, बाइक से बांधकर घुमाया: वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया, 5 महिलाओं समेत 15 लोगों ने की क्रूरता

मन की बात कार्यक्रम रा मजाक उड़ाया

पीएम मोदी के “मन की बात” रेडियो कार्यक्रम का मजाक उड़ाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा कहा, “मैं ‘मन की बात’ नहीं कर रहा हूं। लोग ‘मन की बात’ से ऊब चुके हैं। मैं आपको अपने ‘दिल की बात’ बता रहा हूं। मेरे ‘दिल की बात’ के मुताबिक, आतिशी एक योग्य उम्मीदवार हैं।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m