Bihar Weather Update: बिहार में मौसम करवट लेने वाला है. आज सोमवार (3 फरवरी) से तापमान में बदलाव की उम्मीद है. दिन और रात दोनों में तापमान बढ़ेगा. पटना IMD ने आज के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने सुबह-शाम की ठंडी हवाओं से सावधान रहने की सलाह दी है.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया में कोहरा छा सकता है. पटना मौसम विभाग के अनुसार, इस साल बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान पिछले चार सालों के मुकाबले 1-2 डिग्री अधिक रहा है. यही कारण है कि इस बार शीतलहर और कोल्ड डे कम देखने को मिले. फरवरी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ
IMD पटना के मुताबिक, 3 और 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. 3 फरवरी वाला विक्षोभ अधिक ताकतवर नहीं है, इसलिए बिहार पर इसका असर कम दिखेगा. लेकिन 8 फरवरी वाला विक्षोभ बिहार के मौसम को प्रभावित कर सकता है.
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ेगा. इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन सुबह-शाम अभी भी ठंड रहेगी. इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. खासकर बच्चों और बुज़ुर्गों का ध्यान रखना चाहिए. गर्म कपड़े पहनें और ठंडी हवाओं से बचें.
ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग लगने से भारी नुकसान, जंगली जीव-जंतुओं के जीवन पर मंडराया संकट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें