सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari Crime: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आज सोमवार (3 फरवरी) की सुबह-सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मार करीब 1.25 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम दिया. घटना घोड़ासहन स्टेशन रोड की है. रुपये लूटने के बाद अपराधी पश्चिम दिशा की ओर भागे निकले.

3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

घटना को बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियो ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने कारोबारी पर भी फायरिंग की है. हालांकी इस हमले में वह बाल बाल बच गया है. करीब तीन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. पीड़ित स्थानीय चाट मुहल्ला निवासी अजय कुमार समदर्शी ने बताया कि, हर रोज की तरह यह अपने झोला में पैसा लेकर स्टेशन बाजार जा रहे थे. तभी माल गोदाम के पीछे तीन बदमाशो ने घेर कर रुपया से भरा बैग छीनने लगे. पैसे नहीं देने पर मारपीट के बाद अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. एक बदमाश रुपया से भरा झोला लेकर फरार हो गया. झोले में करीब 1.25 लाख रुपया था. बरहाल घटना के बाद रेल पुलिस का नंबर बंद मिल रहा है. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. रेल पुलिस की भी पहुंचने की सूचना मिल रही है.

ये भी पढ़ें- राजद सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला जोगा डॉन गिरफ्तार, CBI ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस