कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शुजाबाद धर्मशाला में उस समय हंगामा मच गया, जब शादी समारोह में पहुंची महिला ने दूल्हे को अपना पति बताकर जमकर तमाशा करना शुरू कर दिया। महिला का कहना था कि दूल्हा मेरा पति है, और अभी उससे मेरा तलाक नहीं हुआ है। महिला की ऐसी बातें सुन शादी में मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
READ MORE: गोली मारकर हत्या से फैली सनसनीः बाइक सवार बदमाशों ने साहूकार को ऑफिस के बाहर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर उपेंद्र सिंह परिहार की शादी का समारोह चल रहा था। इस दौरान नेहा परिहार रात 9 बजे जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित शुजाबाद धर्मशाला पहुंच गई। नेहा नाम की महिला का कहना था कि दूल्हा मेरा पति है, और अभी हमारा तलाक नहीं हुआ है। इस बात को लेकर उसने जमकर हंगामा किया। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
READ MORE: दर्दनाक सड़क हादसाः अनियंत्रित बाइक हैंडपंप से टकराई, गले में घुसा बोरिंग का हैंडल, मौके पर ही मौत
दूसरी शादी कर रहे दूल्हे उपेंद्र का कहना था कि अक्टूबर 2024 में ही उनका तलाक कोर्ट से हो चुका है। इसके दस्तावेज भी उन्होंने पुलिस को दिखाए। जिसके बाद पुलिस ने महिला को शांत कराया और समझाकर उसे घर भेजा। 25 नवंबर 2012 में नेहा और उपेंद्र की शादी हुई थी। वहीं 16 अक्टूबर 2024 में कोर्ट से दोनों का तलाक हो गया था। पति ने तलाक के दस्तावेज भी पुलिस को दिखाए। इधर महिला का आरोप है कि कोर्ट से तलाक होने की उसे कोई सूचना नहीं दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें