कुंदन कुमार, पटना. Jitan Ram Manjhi: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा कल रविवार (2 फरवरी) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर ‘लिट्टी विद मांझी’ का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. आपको बता दें की लगातार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का मांग कर रहे हैं, जिससे यह माना जा रहा था कि मांझी एनडीए गठबंधन से नाराज चल रहे हैं.
सीएम नीतीश समेत कई नेता पहुंचे
हालांकि मांझी के आवास पर कल देर रात लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की जो तस्वीर सामने आई है. उस तस्वीर से यह दिखाने की कोशिश की गई है मांझी कहीं से भी एनडीए गठबंधन से नाराज नहीं चल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान कुछ देर तक सीएम नीतीश ने मांझी से बातचीत भी की और उसके बाद वहां से वह चल दिए.
सीट बंटवारे को लेकर डिप्टी सीएम ने कही ये बात
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आकर यह संकेत दे दिया है कि कहीं भी एनडीए गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है और जीतन राम मांझी मजबूती से एनडीए गठबंधन में है. कार्यक्रम में आए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाएगा और सभी पार्टियों को एक साथ बैठाया जाएगा. फिलहाल विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टी एक साथ मिलकर सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम भी कर रहे हैं. इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कहे बिहार में एनडीए पूरी तरह से मजबूत है.
ये भी पढ़ें- ‘नाइंसाफी का शिकार हुआ बिहार’, बजट को लेकर आमने-सामने हुई राजद और जदयू, ललन सिंह ने तेजस्वी के लिए कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें