Raids In Beur Jail Patna: राजधानी पटना के बेऊर जेल में कल रविवार (2 फरवरी) को पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी में दानापुर के एएसपी और कई थाना प्रभारी शामिल थे. पटना पुलिस ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये रेड की है. छापेमारी के लिए दानापुर के एएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस टीम बेऊर जेल पहुंची थी.

जेल में बंद कैदियों में छापेमारी से हड़कंप

इस छापेमारी से जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया. दरअसल 21 जनवरी को अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद अनंत सिंह को बेऊर जेल और सोनू को फुलवारी जेल भेज दिया गया था. रविवार की शाम इस जेल में पुलिस की छापेमारी से अनंत सिंह को लेकर चर्चा तेज हो गई.

हालांकि रेड के दौरान क्या कुछ हुआ या कोई सामान बरामद हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. बेउर जेल में छापेमारी के बाद एएसपी दानापुर ने बताया कि, पटना के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ जेल में छापेमारी की गई है. यह कार्रवाई लॉ एंड ऑर्डर को मेंटन करने के लिए की गई थी.

5 जनवरी को भी हुई थी छापेमारी

आपको बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बेऊर जेल अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. बेऊर जेल अधीक्षक डॉ. विधु कुमार कैदियों पर दबाव बनाकर अवैध तरीके से पैसे वसूलते थे, जिसके कई पुख्ता सबूत मिले हैं. इतना ही नहीं जेल अधीक्षक डॉ. विधु कुमार दबंग कैदियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पैसे लेते थे. इसमें बेऊर जेल अधीक्षक के साथ ही वार्डर प्रफुल्ल कुमार भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- राजद सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला जोगा डॉन गिरफ्तार, CBI ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस