प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्नान शुरु हो चुका है। साधु-सतों का जत्था त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर रहा है। इसी बीच जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और महंत रविंद्र पुरी ने बड़ा बयान दिया है। अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मैं विश्व कल्याण के लिए स्नान करने निकला हूं। भारत के योग, आयुर्वेद, वास्तुकला और यहां की प्राचीन धर्म संस्कृति पूरे विश्व के लोगों को आकर्षित कर रही है। हम सशक्त भारत के लिए, शिक्षित भारत के लिए पावन स्नान करने निकले हैं।
सीएम योगी द्वारा की गई व्यवस्थाएं प्रशंसनीय
अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के लिए जन जागरूकता पैदा करना चाहते हैं। हमारे देश के नदी, नाले पहाड़ और झील जलाशय पवित्र रहे। हम भारत के दिव्यता और श्रेष्ठता के जागरण के लिए कुंभ में निकल रहे है। महाकुंभ में अद्भुत प्रबंधन है, शताब्दियों से युगों युगों से लोग यहां आते रहे है। उसकी परंपरा का निर्वहन करने हम यहां आए है। पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय हैं।
READ MORE : Mahakumbh Amrit Snan : बसंत पंचमी में भीड़ को काबू करने के लिए योगी ने बनाया मास्टर प्लान, जानें कैसे काम रहा ऑपरेशन 11
रविंद्र पुरी बोले- जनता को स्नान करने का अवसर मिले
वहीं बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि स्नान बहुत अच्छा रहा,भव्य रहा। सभी सुखी रहें। सभी को आशीर्वादष। जनता को स्नान करने का अवसर मिले यही हमारा प्रयास है।अमृत स्नान के लिए योगी सरकार ने समुचित व्यवस्था की है। समस्त मानव जाति के लिए कल्याण के लिए साधु संत कुंभ में स्नान कर रहे है। साध्वी निरंजन ज्योति अखाड़ों के साथ रथ पर सवार होकर महाकुंभ में पहुंची और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सनातन समेत अन्य कई मुद्दों पर अपनी राय साझा की।
READ MORE : ममता कुलकर्णी को नहीं निकाला गया, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान, बोली- उन्होंने किन्नर अखाड़े को कोई पैसे नहीं दिए
अवधेश कुमार बोले- महाकुंभ सनातन प्राचीन परंपरा
निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा कि हमारी सनातन प्राचीन परंपरा है और हम सभी वैष्णव लोग आज के दिन अमृत स्नान करते हैं। दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में आए हुए हैं। निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, “आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है, हम सब बहुत खुश हैं। पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान को लेकर अवधेशानंद गिरि महाराज और महंत रविंद्र पुरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- योगी ने बसंत पंचमी पर..
34.97 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
इधर, महाकुंभ पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि मैं रूस से हूं। बहुत ही शानदार, यह मेरा दूसरा कुंभ मेला है। मैं 12 साल पहले यहाँ आई थी। भारत देश की संस्कृति हमेशा मुझे आकर्षित करती है। जितना कुंभ के बारे में सुना था। उसे कहीं ज्यादा दिव्य और भव्य देखने को मिल रहा है। स्लोवेनिया के एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि यह मेरा दूसरा महाकुंभ है। मैं 2021 में आया था। लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि आज मेरा जन्मदिन है। मैंने अपना जन्मदिन डुबकी लगाकर मनाया, यहां कुछ ऐसा है जिसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें