Mamta Kulkarni News: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. प्रयागराज महाकुंभ में उन्हें विधिवत तरीके से महामंडलेश्वर बनाया गया था. हालांकि उसके बाद विवाद छिड़ने पर उन्हें पद से हटा दिया गया. ममता कुलकर्णी ने अब बिहार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बयान दिया है. एक न्यूज चैनल के शो में इंटरव्यू के दौरान जब ममता कुलकर्णी से सवाल किया गया कि, लालू यादव ने उन्हें बिहार आने का आमंत्रण दिया था, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कई राज खोले हैं.

मुझे नहीं पता था लालू कौन हैं- ममता कुलकर्णी

सवाल के जवाब में ममता कुलकर्णी ने कहा कि- उस वक्त मुझे मालूम ही नहीं था कि लालू कौन है. मैं गोवा में एक कार्यक्रम में गई थी. मेरे सेक्रेट्री ने फोन पर बताया कि गोवा से सीधे बिहार जाना है, वहां एक कार्यक्रम है. ममता कुलकर्णी ने बताया कि, हम 10 लोगों की टीम फ्लाइट से बिहार पहुंचे. मुझे बिहार का कुछ पता नहीं था. मेरी हेयर ड्रेसर को कुछ सामान लेना था. जब मैंने कार वाले को रोकने को कहा तो उसने कहा- ‘मैडम इधर नहीं रूक सकते, ये नक्सली एरिया है.

मेरे अंदर धक-धक हो रहा था- ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी ने आगे बताया कि, जब उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि ये नक्सली एरिया क्या होता है तो जवाब सुनकर डर गई. कहा -मेरे अंदर धक-धक-धक हो रहा था. हमलोग होटल गए तो अधिकारियों की लाइन लगी थी. AK-47 लेकर 100 पुलिसवाले खड़े थे, जैसे युद्ध पर जाना हो. हमलोग ऊपर गए तो पूरी फौज साथ रूम तक गई. रूम के अंदर भी लोग भरे हुए थे. मानो 5,000 लोग अंदर बैठे हों. अंदर जगह ही नहीं थी

उन्होंने कहा कि, एक घंटे के बाद शो के लिए पहुंचे तो ड्रेसिंग रूम भी खचाखच भरा हुआ था. डांसर सब मेरे पास आए और पूछने लगे अब क्या करें. मुझे लांबा-लांबा घूंघट पर डांस करना था और मैं ट्रैकशूट में थी. सब डांसर मेरे रूम में बैठे. मैंने सेक्रेट्री को फोन करके पूछा कि बिहार में शो करने का तुम्हें किसने कहा. मैंने उसे फटकारा. किसी तरह हम एयरपोर्ट गए.

‘हम लोग किसी तरह बिहार से निकले’

ममता कुलकर्णी ने कहा कि, हमें किसी ने कहा कि आपकी ये फ्लाइट छूटी तो अब 7 दिन बाद ही फ्लाइट मिलेगी. मैं अब अंदर ही अंदर केवल महामृत्युंजय मंत्र जप रही थी. कि फ्लाइट आए और हम जाएं. फ्लाइट आई तो टेक ऑफ होते ही सबने ताली बजाई. बिहार से हम किसी तरह निकले. बाद में मामला सुर्खियों में आया तो लालू यादव का बयान आया था.

लालू ने ऑफर की थी राज्यसभा सीट

ममता कुलकर्णी ने कहा कि, लालू यादव कौन हैं मुझे पता नहीं था. उन्होंने राज्यसभा सीट देने का ऑफर किया. मुझे बताया गया कि वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन मैंने साफ कहा कि, मुझे राजनीति में नहीं जाना है. ममता कुलकर्णी ने कहा कि, वो आगे राजनीति में नहीं जाएंगी, अभी यही सोच है.

ये भी पढ़ें- पटना के बेऊर में जेल में पुलिस की छापेमारी से कैदियों में मचा हड़कंप, इसी जेल में बंद हैं बाहुबली अनंत सिंह