Share Market Update: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 3 फरवरी को सेंसेक्स 445.29 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 77 हजार 060.67 पर बिजनेस कर रहा है. निफ्टी भी 165.30 अंकों की गिरावट के साथ 23 हजार 316.85 पर बिजनेस कर रहा है. कहा जा रहा है कि बजट का शेयर बाजार पर असर पड़ा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 45 में गिरावट और 5 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सभी सेक्टर गिरावट के साथ बिजनेस कर रहे हैं. मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 3.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहा है.
Union Budget 2025-26: सस्ते होंगे एप्पल, शाओमी के स्मार्टफोन…
विदेशी इनवेस्टर्स ने 1 हजार 327.09 करोड़ के शेयर्स बेचे
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 1 फरवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 1 हजार 327.09 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 824.38 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
आरबीआई की ब्याज दर निर्धारण समिति की बैठक 5-7 फरवरी को होगी. बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक 4 साल में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की पहल करेगा.
शनिवार को कैसा था शेयर बाजार? (Share Market Update)
इससे पहले शनिवार 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 77 हजार 505 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी 26 अंक गिरकर 23 हजार 482 पर क्लोज हुआ था. शनिवार को बाजार खास तौर पर बजट के लिए खुला था.
वहीं, बीएसई मिडकैप 212 अंक गिरकर 42 हजार 884 पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 29 में गिरावट और 22 में तेजी रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें