Valentine’s Day Week में 7 से 14 फरवरी तक हर एक दिन एक अलग चीज को समर्पित है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जहां ये दिन मनाने पर पाबंदी है और इसके लिए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
सऊदी अरब में Valentine’s Day मनाना प्रतिबंधित है. यहां इसे इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ माना जाता है. लिहाजा यहां कोई भी Valentine’s Day नहीं मनाता था.
पाकिस्तान में भी Valentine’s Day नहीं मनाया जाता. साल 2018 में एक नागरिक ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृति से आया है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया.
मलेशिया सरकार ने साल 2005 में फतवा जारी कहा था कि Valentine’s Day युवाओं को बर्बाद कर रहा है. यहां अगर कोई भी सार्वजनिक जगह पर किसी को प्रपोज करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.
साल 2012 तक उज्बेकिस्तान में Valentine’s Day मनाने को लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. लेकिन शिक्षा मंत्रालय ने 2012 के बाद से Valentine’s Day मनाने पर बैन लगा दिया.
साल 2010 में ईरान सरकार ने भी Valentine’s Day मनाने पर बैन लगा दिया था. सरकार का कहना था कि यह पश्चिमी संस्कृति नाजायज रिश्तों को बढ़ावा देती है. अगर कोई गैर शादीशुदा कपल इस दिन डांस करते भी दिखता है, तो उसे जेल भेज दिया जाता है.