पवन राय, मंडला। देश में बाघों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, लेकिन इस मामले में मध्यप्रदेश धनी है। मध्यप्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बाघ हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क से बाघ का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह वीडियो कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन का बताया जा रहा है। जिसमें बाघ ने चीतल का शिकार कर अपना भोजन बनाया। जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क घूमने आए पर्यटकों ने बाघ का दुर्लभ नजारा देखा। बाघ शिकार किए हुए चीतल को मुंह में दबा कर उठा कर न रहा था। तभी पर्यटकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है।
इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ठंड का मौसम होने के कारण पर्यटकों को बाघ जंगल के बाहर ही दिख जा रहा है। इसके साथ ही, पार्क में बाघों की सक्रियता भी बढ़ गई है, जिससे पर्यटकों को बाघों के दीदार करने का मौका मिल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें