Chirag Paswan on Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के खिलाफ जनता में नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। जहां भी मैं जाता हूं, वहां लोगों में एनडीए (NDA) और बीजेपी (BJP) के लिए जबरदस्त उत्साह है। इस बार भाजपा को ही जीत मिलेगी। चिराग पासवान के इस बयान से सियासी हलचल बढ़ गई है।

रविवार को दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार राज कुमार चौहान के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पासवान ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए और बीजेपी के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है, जबकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं-समर्थकों से की खास अपील, कहा- ‘थाली-घंटी ढोल बजाते हुए वोट डालने निकलें’

CM फेस को लेकर कही ये बात

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि जब 8 फरवरी को चुनाव नतीजे आएंगे, तो बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। वहीं केंद्रीय मंत्री पासवान ने सीएम फेस को लेकर कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद अपने विधायकों के फैसले के आधार पर मुख्यमंत्री चुना है।

पासवान ने की पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जनता को उन पर पूरा भरोसा है। ‘प्रधानमंत्री के विकास और जनकल्याणकारी प्रयासों के कारण मुझे विश्वास है कि बीजेपी दिल्ली में जीत दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें: ‘कुछ हिंदू हलिबुल्ला के पास जा रहे’, दिल्ली में धीरेंद्र शास्त्री बोले- कहीं कुर्सी ना खिसक जाए इसलिए मंदिर छोड़ मस्जिद में घुसकर हाथ जोड़ लेते हैं

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है। जबकि दो सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है। बीजेपी ने नीतीश और चिराग पासवान की पार्टी को एक-एक सीटें शेयर की है। दिल्ली में एनडीए गठबंधन के तहत मिली देवली सीट पर LJP ने दीपक तंवर वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा हैं। खास बात यह है कि दीपक तंवर भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। चिराग पासवान ने उन्हें अपने परिवार के पुराने रिश्ते का हवाला देते हुए टिकट दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे।