Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा आखिरी टी20 में क्रीज पर काफी वक्त बिताया. वो 18वें ओवर में आउट हुए. इस तरह उन्होंने युवराज सिंह का वो सपना पूरा किया, जो युवराज इस खिलाड़ी से हमेशा चाहते थे.

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक सर्मा इस वक्त चर्चा में हैं. 2 फरवरी को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं. भारत ने यह मैच 150 रनों के बड़े अंतर से जीता और सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. 17वें टी20 में करियर का दूसरा शतक ठोकने के साथ ही अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु युवराज सिंह का एक खास सपना पूरा कर दिया है. उन्होंने आखिरी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

दरअसल, अभिषेक ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. पावरप्ले में भारत ने अभिषेक की बदौलत रिकॉर्ड 95 रन बनाए. उन्होंने केवल 54 गेंदों में 13 छक्कों की मदद से 135 रन ठोक डाले।
खास बात यह रही कि वह 18वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे. इस पारी से अभिषेक ने अपने मेंटॉर युवराज सिंह का सपना पूरा कर दिया. मैच के बाद अभिषेक ने कहा ‘युवराज पाजी हमेशा चाहते थे कि मैं 15 से 20 ओवर तक खेलूं. आज उन्हें देखकर खुशी होगी.’

IND vs ENG 5th T20I: भारत ने सीरीज के आखरी मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 4-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा

युवराज सिंह ने की Abhishek Sharma की तारीफ

अपने चेले की शानदार पारी से युवराज सिंह भी काफी खुश हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘अभिषेक, तुमने बहुत अच्छा खेला. मैं तुम्हें यहीं देखना चाहता था. तुम पर गर्व है.’ इस पर अभिषेक ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा,’पहली बार उन्होंने चप्पल की धमकी के बिना मेरी तारीफ की.’

युवराज का भरोसा बना सफलता की वजह

अभिषेक ने आगे बताया कि वह पिछले 3 सालों से युवराज के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. कोविड के समय में उन्होंने मुझसे कहा था कि शॉर्ट टर्म के लिए मत सोचो. मैं तुम्हें लंबे समय के लिए तैयार कर रहा हूं.इस भरोसे और मेहनत का ही नतीजा है कि आज अभिषेक ने भारत को यादगार जीत दिलाई.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे, इस बड़े टारगेट का पीछा करते वक्त इंग्लैंड 97 रन ही बना सका. 135 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा प्लयेर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 2 विकेट भी झटके.