अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बीजेपी विधायक के भाई द्वारा अपने बेटे को गोली मारने का सनसनीखेज और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोली लगने से घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत की अधिकृत पुष्टि न तो अस्पताल ने और न हीं परिजनों ने की है लेकिन सिर पर गोली लगने से मौके पर ही मौत की खबर है।

दरअसल घट्टिया के बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल सिंह ने आज सुबह अपने पुत्र अरविंद सिंह को गोली मार दी। घटना की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना माकडोन थाना क्षेत्र का है। घटना को 12 बोर की बंदूक से अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल अरविंद सिंह को उपचार के लिए उज्जैन रेफर किया गया है उसके सिर में गोली लगी है। ऐसी चर्चा है कि आपसी और परिवारिक विवाद के चलते गोली मारी गई है। यह भी चर्चा है कि पैसों की लेन-देन को लेकर पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था। सूत्र का कहना था कि अरविंद की मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस ने घायल होने की बात कही है। घट्टिया बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के पिता नगुलाल मालवीय भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H