Bhagalpur News: भागलपुर के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीजी हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. दिव्यानंद देव ने न सिर्फ तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया बल्कि अश्लील गानों पर छात्र-छात्राओं के साथ ठुमके भी लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला 31 जनवरी का बताया जा रहा है.

प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग

आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. छात्र राजद ने शिक्षण संस्थान में तलवार से केट काटे जाने की घोर निंदा की है. इसे लेकर उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंप शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. छात्र आरजेडी की तरफ से कहा गया कि शिक्षण संस्थान में इस तरह की परंपरा की शुरुआत चिंता का विषय है. शिक्षण संस्थानों में बच्चों को संस्कारित और ज्ञान देने का काम किया जाता है. छात्र-छात्राओं के बीच जन्मदिन मनाने से मानवीय मूल्यों का ह्रास होगा.

जन्मदिन पर अश्लील गाना बजाने और प्रोफेसर द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ डांस करने का आरोप लगाते हुए इसे आपत्तिजनक बताया गया है. छात्र आरजेडी ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए सहायक प्रोफेसर दिव्यानन्द देव पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने व उन्हें निलंबित करने की मांग की है.

प्रोफेसर के समर्थन में उतरे छात्र-छात्राएं

दूसरी तरफ हिंदी विभाग के छात्र-छात्राएं प्रोफेसर के समर्थन में कुलपति से मिलने पहुंचे. उन्होंने वायरल वीडियो का गलत बताते हुए कहा कि, पढ़ाई के बाद हम लोगों ने अपने प्रिय प्रोफेसर के लिए केक का इंतजाम किया था. दिव्यानन्द देव एक बेहतरीन प्रोफेसर हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें जानबूझकर साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं. छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्होंने प्रोफेसर के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. अगर कोई कार्रवाई करनी है तो उनके ऊपर करें.

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने ममता कुलकर्णी को बुलाया था बिहार, लांबा-लांबा घूंघट गाने पर करना था डांस, ममता ने राजद सुप्रीमो के खोले कई राज