”इश्क और जंग में सब जायज है” इस मुहावरे को चरितार्थ करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी बीवी के डिमांड पर अपनी एक किडनी बेच डाली. लेकिन किडनी बेचने से ज्यादा झटका उसे तब लगा जब उसकी पत्नी लिवर बेचकर मिले रुपये लेकर अपने आशिक के साथ फरार हो गई. ये चौंकाने वाला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) से सामने आया है. यहां पत्नी ने पहले पति को अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए किडनी बेचने को मजबूर किया और किडनी के रुपये लेकर भाग गई

सेक्स के दौरान युवक का काटा गलाः महिला ने अपने पति को नींद की गोली देकर सुलाया, फिर युवक के घर जाकर शारीरिक संबंध बनाते समय दी दर्दनाक मौत

अपने परिवार को खुश रखने इंसान क्या कुछ नहीं करता. प्रेम और जज्बात में आकर अपने परिवार के लिए पूरी मेहनत करता है. अगर इससे भी गुजर बसर मुश्किल होता है तो कभी-कभी ऐसे कदम उठा लेते है, जिसका कभी-कभी बूरा अंजाम भी भुगतना पड़ता है. हाल हीं में एक शख्स ने अपने परिवार की खुशी के लिए अपनी किडनी निकालकर बेच डाली.

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मिनट में खारिज की ‘दहेज उत्पीड़न कानून’ को खत्म करने वाली याचिका, कहा- सही दरवाजा खटखटाए

पूरा मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सामने आया जहां सांकराइल के रहने वाले एक परिवार की महिला ने पहले तो अपने पति को उसकी किडनी बेचने पर मजबूर किया. जिसके बाद उसे ऐसा झटका लगा कि वह एक किडनी के साथ तो जी लेगा, लेकिन अब उसे जिंदगी अकेले ही गुजर करनी होगी. दरअसल युवक को किडनी बेचने पर 10 लाख रुपये मिले थे.

Parliament Budget Session Live: ‘मैं सिर्फ उसके खिलाफ…’, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी बोले- मैं बताऊंगा संबोधन कैसा हो सकता था

किडनी बेचकर युवक को मिले रुपये लेकर उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ फरार हो गई. शख्स की पत्नी ने पहले तो उसे बेटी की शिक्षा और उसकी शादी के खर्च को लेकर इमोशनली ब्लैकमेल किया और कहा कि बेटी के लिए आपको अपनी किडनी बेच देनी चाहिए क्योंकि उसकी पढ़ाई और शादी के खर्च भी हमें उठाना है. इस बात के लिए पति को मनाने में महिला को करीब एक साल से ज्यादा का वक्त लग गया. इसके बाद शख्स ने एक खरीदार को खोज निकाला और 10 लाख रुपये में अपनी किडनी बेच डाली.

PM मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले छात्रों से की बातचीत: AAP के एजुकेशन मॉडल पर बोला हमला, कहा- 9वीं के बाद उन बच्चों को आगे नहीं जाने देते…

फेसबुक पर पेंटर से हुआ पत्नी को प्यार

इधर पति अपने परिवार को गरीबी से निकालने के सपने देखता रहा उधर पत्नी उसके सपनों पर पानी फेर कर निकलती बनी. किडनी बिकने की जानकारी जैसे ही पत्नी को लगी उसने 10 लाख रुपये उठाए और अपने प्रेमी के संग रफूचक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक, बैरकपुर के रहने वाले एक चित्रकार से महिला फेसबुक पर मिली थी जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया था फिर यहीं से सारा षडयंत्र रचा गया. पत्नी के भागने के बाद शख्स ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को खोज निकाला.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m