दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट,  भारत कौन से पोजीशन पर?

दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट से भारत बाहर हो गया है

2025 की इस नई लिस्ट में टॉप 10 में पहले नंबर पर अमेरिका का नाम है तो वहीं दूसरे नंबर पर चीन है

टॉप 10 में दसवें नंबर पर इजरायल ने कब्जा जमा लिया है

फोर्ब्स ने बताया-कैसे होती है नंबरिंग

फोर्ब्स ने बताया कि पावर सब-रैंकिंग पांच खास विशेषताओं से 'इक्वली वेटेज एवरेज ऑफ स्कोर' पर आधारि होता है

जो किसी देश की शक्ति को दर्शाती हैं, इसके लिए फोर्ब्स लिस्ट में जिन देशों को शामिल करता है

उसे इन प्वाइंट्स पर परखता है, जो हैं-एक नेता, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन, और एक मजबूत सेना

अमेरिका चीन रूस यूनाइटेड किंगडम जर्मनी दक्षिण कोरिया फ्रांस जापान सऊदी अरब इजरायल

अफ्रीका में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन, देखिये Photos…