कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मधुबनी जा रहे हैं. बेनीपट्टी में जिस तरीके से दर्दनाक घटना हुई है. अल्पसंख्यक को पुलिस के डीएसपी ने बहुत पिटाई की है. बिना कोई वजह के पिटाई की गई है. इसलिए हम पीड़ित से मिलने जा रहे हैं. ये सिर्फ बेनीपट्टी की वारदात नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई वारदात घट चुकी है. कुछ महीने पहले ऑटो चालक मुन्ना झा की हत्या कर दी गई और नामजद अभियुक्त को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकी है. थाना के महज कुछ दुरी पर जगत गांव है. 29 वर्ष के सुनील झा कंपाउंडर की हत्या कर दी गई. महीने बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई.
‘बेरहमी से पिटाई करते हैं’
ढाका गांव में पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की खूब पिटाई की थी. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब जो घटना आई है. मौलाना जी को पुलिस ने जबरदस्ती पीटने का काम किया है. इन सब घटनाओं को देखते हुए लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरी तरह से अचेत व्यवस्था में चले गए हैं और बिहार में लॉ एंड आर्डर नहीं रह गया है. हम उन पुलिस वालों को बता दे कि आप संविधान का शपथ लेते हैं. अगर मानसिकता आरएसएस और किसी के विचारधारा को लेकर के चलते हैं, तो यह गलत है. आप लोग जनता के नौकर हैं. जनता के पैसे से आपको सैलरी मिलता है और आप जनता की बेरहमी से पिटाई करते हैं.
‘इसकी घोर निंदा होनी चाहिए’
थाने में जाइए या ब्लॉक में जाइए घूसखोरी ही घूसखोरी हो रही है. इस तरह की मानसिकता पुलिस वालों की है. इसकी घोर निंदा होनी चाहिए. हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर कोई भी मुसलमान भाइयों को बुरी नजर से देखने का काम करता है, तो उन बुरी नजर वालों को नजर अच्छी कैसे की जाए. हमें हर तरीके से पता है. कल की घटना आप देख लीजिए. हमारा डेलिगेशन टीम जब तक इंसाफ नहीं होता है. डीएसपी को सजा नहीं दिला देते तब तक हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं. हमारा दल मानवाधिकार भी जाएगा. तमाम घटनाओं की शिकायत भी करेगा. जिस तरीके से पिटाई किया है, दर्दनाक घटना है. बीजेपी के नेताओं ने यह क्या मानसिकता फैला दिया है.
‘तेजस्वी लड़ने का काम करेगा’
दरभंगा-मधुबनी में जेडीयू-बीजेपी का 20 सीट है. एनडीए के नेताओं का प्रशासन के लोगों ने कमान अपने हाथों में ले लिया है. अगर इस तरह का मानसिकता पुलिस में फैलाई जाएगी, तो इसकी निंदा ही नहीं बल्कि हम सत्ता में रहे हारे या जीते किसी के साथ भी अन्याय होगा, तो तेजस्वी लड़ने का काम करेगा और इस तरह की घटनाएं लॉ एण्ड ऑर्डर पर हम लगातार बुलेटिन जारी करते हैं. इसमें हम यह भी कहते हैं कि बिहार में एक दिन में 500 राउंड गोलियां चलाई जाती है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है. शकील साहब के बेटे की सुसाइड पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जानकारी मिली है. दुखद सूचना प्राप्त हुई है, जब हम पटना आएंगे, तो मुलाकात करने जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सौतेली मां ने मासूम की हत्या कर शव जलाया, फिर बक्से में छिपाया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें