इन दिनों फीमेल अपने करियर को काफी प्राथमिकता दे रही हैं, जिसके चलते वो एग फ्रीजिंग का कराने लगी हैं. बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज भी अपने एग फ्रीज करा चुकी हैं. वहीं, अब खबर है कि ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) की सीईओ करिश्‍मा मेहता (Karishma Mehta) ने अपने एग फ्रीजिंग की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसे लेकर वह चर्चा में हैं.

बता दें कि करिश्‍मा मेहता (Karishma Mehta) इस व्यक्तिगत मील के पत्थर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साल 1992 में जन्मी करिश्‍मा मेहता (Karishma Mehta) ने 2014 में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) की स्थापना की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि इस बारे में वो काफी समय से सोच रही थीं और आखिरकार उन्होंने ये कर लिए. उन्होंने लिखा, “मैं इसे कुछ समय से करना चाहती थी और अंततः इस महीने की शुरुआत में मैंने अपने अंडाणु फ्रीज करवा लिए.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

करिश्‍मा मेहता (Karishma Mehta) ने पोस्ट में कहा कि “वर्ष का पहला महीना, और यह कितनी विविधता से भरा रहा. कुछ व्यक्तिगत जीतें, कुछ पेशेवर. कुछ बकेट लिस्ट की चीजें पूरी की, दूसरों के लिए रास्ता खोला. 2025 शानदार रहा है, दोस्तों जनवरी में मैंने अपने अंडाणु फ्रीज करवा लिए, और यह मेरे लिए एक खास उपलब्धि है.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह किसी के साथ हाथ पकड़े हुए बिस्तर पर लेटी हुई थीं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

कौन हैं करिश्मा मेहता?

बता दें कि करिश्‍मा मेहता (Karishma Mehta) एक भारतीय लेखिका, उद्यमी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) की संस्थापक और मुख्य संपादक हैं. यह एक लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो आम लोगों की कहानियों को साझा करता है और उनके संघर्ष, सफलता और जीवन के अनसुने पहलुओं को सामने लाता है. साल 2014 में करिश्मा ने “Humans of Bombay” की स्थापना की थी. उन्होंने यह प्लेटफॉर्म इंस्पायरिंग कहानियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए शुरू किया था.