देहरादून. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी पूरी कोशिश में लगी हुई है कि वह किसी भी तरह दिल्ली की सत्ता को जीत सके. लिहाजा, पार्टी ने अपने राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में रोड शो किया. उन्होंने कहा कि रोड शो में उमड़ा जनसैलाब दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने का संकेत है. भ्रष्टाचार में डूबी हुई आम आदमी पार्टी से त्रस्त दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है.

इसे भी पढ़ें- 5 फरवरी को होने वाली महापंचायत स्थगित, विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद तो कहीं इसकी वजह नहीं!

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि करोल बाग विधानसभा में दुष्यंत कुमार गौतम के पक्ष में आज पूरा जन सैलाब है. करोल बाग विधानसभा क्षेत्र और पूरी दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत होगी. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और तेज गति से विकास होगा. लोगों ने इस बार दिल्ली में परिवर्तन का मन बना लिया है. अब AAP-दा जा रही है और भाजपा आ रही है. यमुना नदी की सफाई होगी और यमुनारिवर फ्रंट बनेगा. आम आदमी पार्टी ने जितने घपला-घोटाला के जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तिथि घोषित, इस दिन से शुरु होगी चारधाम यात्रा