चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 11 चोरी के दो पहिया वाहन जब्त किए। मामले में पुलिस ने एक युवक और नाबालिग को गिरफ्तार किया है।


बिस्कुट फैक्ट्री अग्निकांड: 24 घंटे बाद भी धधक रही आग, अब तक 5 लाख लीटर पानी खर्च

मामले में जानकारी देते हुए एसीपी कुंडल मंडलोई ने बताया कि, थाना प्रभारी मनोज सेंधवा ने एक टीम गठित कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा कृष्ण नामक युवक को पकड़ा गया है। जो अपने साथी एक नाबालिक युवक के साथ घूम रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

हत्या या हादसा: बंद कमरे में मिला 3 दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी चोरी का वाहन धामनोद रहने वाले विवेक नामक युवक को बेच दिया था। उसे भी पूरा मामले में आरोपी बनाया गया है। वहीं पुलिस ने 11 वाहन जब्त किए है। इस प्रकार से पुलिस ने पूरे आपराधिक मामले में 11 चोरी के वाहन जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि, चोरी करने के बाद में यह वाहनों को अन्य स्थानों पर छुपा दिया जाता था और उसके बाद में ग्राहक की तलाशी की जाती थी। जब ग्राहक मिल जाते थे तो वाहन निकाल कर ग्राहक को कम दामों में बेच दिए जाते थे। जिससे मिलने वाले पैसों से अपने शौक और आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए इस तरह की वारदात की जाती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H